Corona Quick update in india :
भारत कुल संक्रमित = 2,00,321
कुल मौतें = 5,739
नए संक्रमित= 8,147
नई मौतें =238
99,601 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
कोरोना सेहर दूसरी मौत वरिष्ठ नागरिक की हो रही है ,देश में 10 % आबादी 60 साल के ऊपर की है |
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख पार हो गई है । मंगलवार को 8,147 नए मरीज मिले ।देश में महज 15 दिन में मरीजों की संख्या 1 लाख से 2 लाख तक पहुंची है ।
देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 2,00,321 हो चुकी है । पिछले 24 घंटे में 238 मरीजों ने दम तोड़ दिया । अब तक 5,739 लोगों की जान जा चुकी ।इस बीच , केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने की पीक से भारत अभी काफी दूर है ।
संक्रमण रोकने के लिए उठाए ऐहतियाती कदम कारगर रहे और हम बाकी देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं ।देश में एक लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं । दिल्ली व प . बंगाल में मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले ।
दिल्ली में 1,298 नए मरीजों के साथ कुल 22,132 तथा बंगाल में 396 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 5,772 तक पहुंच चुका है । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 13 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 14 देश ऐसे हैं , जिनकी आबादी मिलाकर भारत के बराबर होती है , लेकिन वहां कोरोना से भारत में 55.2 गुना ज्यादा मौतें हो चुकी हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से मौतों की दर 2.82 % है , जबकि दुनिया में यह दर 6.13 % है । प्रति लाख आबादी पर मौतों की दर 0.41 % है जबकि दुनिया में यह 4.9 % है ।
1 Comments
Good work 👌
ReplyDeleteif any doubts, Please let me know...