- भारत कुल संक्रमित = 2,17,295
- कुल मौतें = 6,225
- नए संक्रमित= 8,229
- नई मौतें =230
- 1,07,490 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
Coronavirus से मिल रही है धीरे-धीरे छूट रेस्टोरेंट स्टार्ट होने वाले हैं। उसमें आधी सीटें खाली रहेगी और मंदिर में भी जानने पर घंटी बजाने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना से मिल रही है बहुत धीरे-धीरे छूट।
Coronavirus unlock-1 का दायरा बढ़ा दिया गया है। Restaurent डिस्पोजल मैन्यू बनाने होंगे। कपड़े के नैपकिन पर बैन लगा दी गई है। देश के बड़े शो में 8 जून से रेस्टोरेंट धार्मिक पैलेस मॉल से होटल खोलने जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को ऑपरेटिंग प्रोसीजर s.o.p. जारी किया है।
Restaurent: रेस्टोरेंट्स पार्किंग में सुविधा तो है। गाड़ी के स्टेरिंग, डोर हैंडल, चाबी इत्यादि को sanitize किया जाएगा।
Restaurent में गेट पर हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। अलग-अलग वक्त पर थोड़े थोड़े कर्मचारी बुलाए जाएंगे। कोरोना से बचाव के उपायों में ऑडियो वीडियो मैसेज चलेंगे |
Religious Palace: धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने वाली घंटी बजाने पर रोक लगा दी गई है।धार्मिक स्थलों पर मूर्ति और ग्रंथ को छूना मना है। पूजा के लिए घर से चटाई लानी होगी।बिना Mask के अंदर नहीं जाए, नहीं जाने दिया जाएगा। थोड़े थोड़े श्रद्धालुओं को भी अंदर प्रवेश मिलेगा। पहले हाथ पैर को साबुन से अच्छी तरह धोना पड़ेगा। उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश करना पड़ेगा।
Malls: मॉल्स में बच्चों के खेलने की जगह पर पाबंदी लगा दी गई है। होटल में सिर्फ डिजिटल पेमेंट ही करना होगा।
मोल AC, 25-30 डिग्री रखेंगे।
फूड कोर्ट में आधी से ज्यादा सीटों पर लोगों को नहीं बैठाया जाएगा। ऑर्डर और पेमेंट का सिस्टम डिजिटल पेमेंट होगा। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
Coronavirus Update in india:
आज देश में 8226 नए रोगी मिले हैं और 227 लोगों की मौत हो गई है कोरोना से।
देश की सबसे बड़ी कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आज आने जाने के लिए कॉमन पास का आदेश दिया।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 77 हजार के पार और दूसरे नंबर पर दिल्ली है। उसमें 25000 के पार हो चुकी है। तमिलनाडु में 27000 से ज्यादा हो चुके हैं। गुजरात में 18000 से ज्यादा हो चुके हैं।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मलेरिया की दवा नहीं रोक सकती है स्कूलों का संक्रमण।
अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन को भारत ने दिए 114 करोड रुपए।
सिंगापुर में कोरोना के रूल्स तोड़ने पर 9 भारतीयों पर भारी जुर्माना 1. 5 Lakh से 2 .5 Lakh जुर्माना लगाया गया है।
चीन को घेरने के लिए साथ आए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में हुए साथ करार।
0 Comments
if any doubts, Please let me know...